मंडी, 30 मार्च।
सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी पहली अप्रैल को अपना प्रथम स्थापना दिवस मनाने जा रहा है 1 अप्रैल शनिवार पूर्वाहन 11:00 बजे अमृत महोत्सव सभागार सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी में आयोजित होने वाले इस प्रथम स्थापना दिवस समारोह में श्रीमती प्रतिभा सिंह जी माननीय सांसद लोकसभा मंडी संसदीय क्षेत्र बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी ।
सरदार वल्लभभाई पटेल क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी की स्थापना वर्ष 2018 में हुई जिसे हिमाचल प्रदेश विधानसभा ने सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी विधेयक पारित करने के उपरांत 1 अप्रैल 2022 को सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी की स्थापना प्रदेश के दूसरे विश्वविद्यालय के रूप में की । हिमाचल प्रदेश के केंद्र जिला मंडी में स्थित इस विश्वविद्यालय को स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य हिमाचल के 5 जिले चंबा, कांगड़ा मंडी ,कुल्लू और लाहौल स्पीति एवं प्रदेश के विद्यार्थियों को उच्चतर शिक्षा की सुविधा उपलब्ध करवाना है । वर्तमान में प्रदेश के इन 5 जिलों के लगभग 116 महाविद्यालय एवं उच्च शिक्षण संस्थान ने इस विश्वविद्यालय से संबंधता प्राप्त की है और अब तक लगभग 33000 से अधिक विद्यार्थियों ने विभिन्न स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की शिक्षा ग्रहण करने के लिए विभिन्न कोर्सों में अपना पंजीकरण करवाया है । आगामी वर्ष के मध्य तक यह आंकड़ा डेढ़ लाख से अधिक हो जाने का अनुमान है । सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के चार मुख्य परिसरों में मुख्य मंडी परिसर, सुंदर नगर परिसर , बासा गोहर तथा नारला दरंग परिसर है । मंडी परिसर विश्वविद्यालय का प्रशासनिक मुख्यालय भी है तथा यहां पर 9 विषयों में स्नातकोत्तर कक्षाएं भी चल रही हैं तथा एक कन्या छात्रावास भी इसी परिसर में है जिसमें 35 छात्रों के रहने की सुविधा उपलब्ध है । बासा एवं सुंदर नगर परिसर में आगामी शैक्षणिक सत्र से विश्वविद्यालय का नए संकाय तथा व्यावसायिक कोर्सेज शुरू करने का विचार है । विश्वविद्यालय ने इसी शैक्षणिक सत्र से पीएचडी भी आरंभ की है । सरदार पटेल विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी से 2f का स्टेटस भी प्राप्त हो चुका है जिससे विद्यार्थियों को जेआरएफ एवं नेट की परीक्षाओं में सहूलियत के साथ साथ यूजीसी से अनुदान के लिए भी योग्य हो गया है । विश्वविद्यालय स्वतंत्र रूप से अपनी परीक्षाएं आयोजित कर रहा है और जिसका परिणाम भी समय पर घोषित किया जा रहा है । इसका लाभ विद्यार्थियों को मिल रहा है । अपनी स्थापना के 1 वर्ष में इस विश्वविद्यालय ने अनेकों महत्वपूर्ण पड़ाव पार किए हैं और निरंतर अपने उद्देश्यों की पूर्ति के लिए आगे बढ़ रहा है । विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रति कुलपति एवं कुलसचिव ने विश्वविद्यालय के प्रथम स्थापना दिवस पर सभी को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं ।
Leave a Reply