गुप्ता ने कहा की आकलैंड ट्नल के ब्रिज से मिल्ट्री हास्पिटल लिंक सड़क तक बाईपास सड़क बनाने से आईजीएमसी कैंपस अलग हो जाएगा जिससे आम आदमी को काफी राहत मिलेगी |
उन्होने कहा की मेडीकल कालेज की तीखी चढ़ाई में भी भारी वाहनों की आहवाजाही या खराब होने से अक्सर ट्रैफिक प्रभावित होती है |
गुप्ता ने कहा की बाई-पास निर्माण से जहां एक ओर ऊपरी शिमला की ट्रैफिक की आवाजाही सुचारू होगी वहीं दूसरी ओर कैंसर हास्पिटल ,डेंटल कॉलेज ,मेडिकल कॉलेज सभागार भवन के आसपास उचित पार्किंग व्यवस्था की जा सकेगी |
उन्होने कहा की पेट स्कैन भवन भी सड़क से नीचे की ओर बनाया जा रहा है जिसका की पिछले कल ही मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किया गया है ,इसी दृष्टि से यदि बाईपास बनाया जाता है तो भविष्य में आईजीएमसी कैंपस विस्तारीकरण को भी उचित भूमि उपल्न्ब्ध होगी |
समाजसेवी व विकास समिति टुटू के पूर्व अध्यक्ष नागेन्द्र गुप्ता ने प्रदेश सरकार मंत्रीमंडल व सत्ता पक्ष के विधायकों को ईमेल के माध्यम प्रस्तावित बाई-पास का प्लान भेजकर जनहित में सुझाव भेजा है |
Leave a Reply