दिल्ली के रोहित ने जीती अरठी में  दंगल की बड़ी माली – वहीं छोटी माली के विजेता रहे दयारगी के विजय कुमार
बीरबल शर्मा
मंडी, 4 अप्रैल। जय लखदाता छिंज कमेटी लूणापानी-अर्ठी के तत्वावधान से बाला सुंदरी मंदिर के नजदीक गांव अरठी में एक दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें बल्ह क्षेत्र के अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व उतर प्रदेश से आए पहलवानों ने भाग लिया। इस मौके पर सेवानिवृत्त डी एस पी ध्यान सिंह गुलेरिया  बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल रहे। मुख्य अतिथि को छिंज कमेटी द्वारा शाल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त 14 साल तक पारंपरिक छिंज मेला को  चलाए रखने व उनकी सेवाओं के लिए समाजसेवी व पूर्व महासचिव महेंद्र सिंह गुलेरिया, पूर्व कोषाध्यक्ष टेक सिंह जमवाल और पूर्व प्रधान ठाकुर सिंह को भी सम्मानित किया गया। दंगल में बड़ी माली के फाइनल मुकाबले में  दिल्ली के रोहित विजेता रहे जबकि उपविजेता हरियाणा के नरेश। वहीं छोटी माली के विजेता दयारगी से विजय कुमार और उपविजेता सुंदर नगर से शिवम रहे। बड़ी माली के विजेता को छिंज कमेटी द्वारा गुर्ज सहित ग्यारह हजार रुपए नकद राशि पुरस्कार के रूप में भेंट की गई। जबकि उपविजेता को  नौ हजार रुपए की नकद राशि पुरस्कार के रूप में भेंट की गई। वहीं छोटी माली के विजेता को गुर्ज सहित नौ हजार रुपए की नकद राशि व उपविजेता को आठ हजार रुपए की नकद राशि पुरस्कार स्वरूप भेंट की गई। इस अवसर ग्राम पंचायत मांडल के प्रधान वीरेंद्र गुलेरिया ,माता बाला सुंदरी मंदिर कमेटी के प्रधान रविंद्र सिंह गुलेरिया ,जय लखदाता छिंज कमेटी के प्रधान सुरेंद्र पाठक, कार्यकारी प्रधान डॉ सतीश गुुलेरिया, महासचिव कुलदीप गुलेरिया, सह सचिव विशाल गुलेरिया, कोषाध्यक्ष मेहर सिंह , उप प्रधान किशोरी गुलेरिया, हरि सिंह, तेज सिंह भभौरिया, ऑडिटर ध्यान सिंह और सुरेंद्र गुलेरिया सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में नेशनल अवॉर्डी चीफ रेफरी डॉ संजय यादव के साथ चेतराम ,मुनीलाल, राजीव व श्रवण सिंह ने भूमिका निभाई।
फोटो: बड़ी माली के विजेता को पुरस्कृत करते हुए आयोजक।

Leave a Reply

Your email address will not be published.