ऊना, 3 अप्रैल – उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ऊना देवेंद्र चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला ऊना में शारीरिक शिक्षा शिक्षकों के अनुबंध आधार पर बैच बाइज़ 39 पद भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन पदो ंके लिए काउंसलिंग 17 व 18 अप्रैल को उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ऊना में आयोजित होगी। उप निदेशक ने बताया कि 17 अप्रैल को प्रातः 10 से 5 बजे तक ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर व कांगड़ा जिला के लिए काउंसलिंग आयोजित होगी तथा 18 अप्रैल को चम्बा, कुल्लू, किन्नौर, लाहौल एंड स्पीति, मंडी, शिमला, सिरमौर व सोलन के लिए काउंसलिंग आयोजित होगी।
उन्होंने बताया कि अनारक्षित वर्ग के 7 पद 31.12.2000 बैच, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 2 पद 31.12.2001 बैच, एससी श्रेणी के 4 पद और तीन पद बैकलाॅग से 31.12.2004 बैच, एससी वर्ग की बीपीएल श्रेणी का 1 पद और दो पद बैकलाॅग से 31.12.2005 बैच, एससी वर्ग की स्वतंत्रता सेनानी श्रेणी में एक पद बैकलाॅग से अब तक का बैच, ओबीसी वर्ग के 5 पद और 3 पद बैकलाॅग से 31.12.2005 बैच से, ओबीसी वर्ग की बीपीएल श्रेणी में 4 पद बैकलाॅग से 31.12.2008 बैच, ओबीसी वर्ग की स्वतंत्रता सेनानियों की श्रेणी में 1 पद बैकलाॅग से अब तक का बैच से, एसटी वर्ग में एक पद और 3 पद बैकलाॅग से 31.12.2007 बैच तथा एसटी वर्ग की बीपीएल श्रेणी में दो पद बैकलाॅग से 31.12.2009 बैच से भरे जाएंगे।
उप निदेशक देवेंद्र चंदेल ने बताया कि इन पदो ंके लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु संबंधित जानकारी ूूूण्ककममनदंण्पद पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया में वही अभ्यार्थी भाग ले सकते है जो आरएंडपी नियमों के तहत निर्धारित योग्यता पूर्ण करता हो।
-0-
उप चुनावों के दृष्टिगत एमसी को छोड़कर पूरे जिला में लागू रहेगी आदर्श आचार सहिंता
2 मई को करवाएं जाएंगे उप चुनाव – जिला निर्वाचन अधिकारी
ऊना, 4 अप्रैल – जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास खंड अंब, बंगाणा, हरोली, गगरेट, व ऊना में ग्राम पंचायत सदस्यों व जिला परिषद सदस्य के रिक्त पदों हेतू उप चुनाव 2 मई को करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उप चुनावों के दृष्टिगत नगर परिषद को छोड़कर उप चुनाव सम्पन्न होने पर पूरे जिला में आदर्श आचार संहिंता लागू रहेगी। उन्होंने बताया कि इन पदो ंके लिए प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र 13, 17 व 18 अप्रैल को प्रातः 11 से सायं 3 बजे तक भर सकते हैं। उपायुक्त ने बताया कि 19 अप्रैल कसे प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच की जाएंगी जबकि नामांकन पत्र वापिस लेने की तिथि 21 अप्रैल निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल या उससे पहले मतदान केंद्रों की सूची प्रकाशित कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि विभिन्न विकास खंडों में रिक्त पदो ंके लिए उप चुनाव 2 मई प्रातः 8 से 4 बजे तक चुनाव करवाए जाएंगे। उपायुक्त ने बताया कि सदस्य पंचायत समिति एवं सदस्य जिला परिषद के मतों की गणना 4 मई को संबंधित विकासखण्ड मुख्यालय पर प्रातः 9 बजे आरंभ की जाएगी।
उन्होंने बताया कि विभिन्न विकास खंडों में रिक्त पदो ंके लिए उप चुनाव 2 मई प्रातः 8 से 4 बजे तक चुनाव करवाए जाएंगे। उपायुक्त ने बताया कि सदस्य पंचायत समिति एवं सदस्य जिला परिषद के मतों की गणना 4 मई को संबंधित विकासखण्ड मुख्यालय पर प्रातः 9 बजे आरंभ की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि  विकास खंड अंब के अंतर्गत पंचायत समिति चुरूडू के वार्ड 2 के लिए, प्रम्ब के वार्ड 4 और 5 व कटौहड़ कलां के वार्ड 9 के लिए ग्राम पंचायत सदस्य के पदों हेतू उप चुनाव करवाए जाएंगे।
उपायुक्त ने बताया कि विकास खंड गगरेट के तहत पंचायत समिति मवां कोहलां के वार्ड 5,  चलेट के वार्ड 1, ओयल के वार्ड 7, रायपुर के वार्ड 5 व अमलैहड़ के वार्ड 2 में पंचायत सदस्यों के रिक्त पदो ंके लिए उप चुनाव आयोजित होंगे।
इसके अतिरिक्त जिला परिषद ऊना के निर्वाचन क्षेत्र की संख्या 17-लोअर भंजाल में ग्राम पंचायत भंजाल अप्पर, कुनेरन, रामनगर, अभयपुर, अमलैहड़, भंजाल लोअर, डंगोह खास, डंगोह खुर्द, गोंदपुर बनेहड़ा लोअर व अप्पर, जोह, कैलाश नगर, नकड़ोह, पिरथीपुर, भद्रकाली व ब्रहम्पुर में उप चुनाव करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि विकास खंड ऊना के अंतर्गत पंचायत समिति बीनेवाल के वार्ड 4, सुनेहरा के वार्ड 3, बहडाला के वार्ड 4 व चताडा के वार्ड 4 में ग्राम पंचायत सदस्य के पदो ंके लिए उप चुनाव होंगे।
राघव शर्मा ने बताया कि बालीवाल के वार्ड 11 में पंचायत समिति सदस्य के लिए बालीवाल व रोडा पंचायत हेतू उप चुनाव होंगे तथा बाथू के वार्ड 5 व खड्ड के वार्ड 6 में ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों हेतू उप चुनाव करवाए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त विकास खंड बंगाणा में पंचायत समिति डीहर के वार्ड 5 में ग्राम पंचायत सदस्य के पद हेतू उप चुनाव होगा।
-0-
एसडीएम गगरेट जिला परिषद वार्ड 17 लोअर भंजाल उप चुनाव हेतू सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त
ऊना, 4 अप्रैल – जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गगरेट में जिला परिषद के वार्ड 17-लोअर भंजाल में रिक्त हुए पद के लिए उप चुनाव 2 मई को करवाएं जाएंगे। उन्होंने बताया कि लोअर भंजाल के वार्ड -17 में होने वाले उप चुनाव के दृष्टिगत उपमंडालिधकारी गगरेट को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि लोअर भंजला के वार्ड 17 में कुल 17 पंचायतों के लिए उप चुनाव आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि जिला परिषद पद के लिए प्रत्याशी के नामांकन पत्र सहायक रिटर्निंग अधिकारी गगरेट प्राप्त करेंगे और उनके द्वारा ही उम्मीदवारों द्वार दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की छंटनी के उपरांत उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.