सेंट बीर्स में विद्यार्थियों व अभिभावकों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित – शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए शिक्षक व अभिभावक की भागीदारी जरूरी : कुलबीर राणा  प्रवीण शर्मा प्रचंड समय बददी 
सेंट बीर्स इंटरनेशनल में दाखिला लेने वाले सभी नए विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य अभिभावकों व विद्यार्थियों को विद्यालय के सभी अध्यापकों व विद्यालय की शिक्षा नीतियों से अवगत कराना था। उत्साह के साथ सभी अभिभावकों व विद्यार्थियों का विद्यालय में स्वागत किया गया। विद्यालय के सभी अध्यापकों का परिचय अभिभावकों से करवाया गया। स्कूल की कोडिनेट सोनाली सतपती ने कहा कि बच्चों को शिक्षा थोपने के बजाय उनकी रूचि के अनुसार बेहतर माहौल मिले यही हमारी सोच है। हम हमेशा अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने की कोशिश करेंगे। शिक्षा को अनेक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को सिखाया जाएगा, ताकि वह शिक्षा में रुचि ले। इस ओरियंटेशन कार्यक्रम को सफल बनाने में किंडर गार्डन अध्यापकों ने कड़ी मेहनत की। इस कार्यक्रम में दीप्ति, शैलजा, नेहा, सपना, सुनीता, वीणापाणी, अश्विनी पाटिल, छाया आदि अध्यापकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती बिंदु ने सभी अभिभावकों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि बचपन से ही हर बच्चे के जीवन में नई उमंगे एवं नई ऊंचाइयाँ आकार लेना शुरू हो जाती है। बच्चे के व्यक्तिगत विकास में स्कूल का प्रमुख योगदान होता है। स्कूल के चेयरमैन श्री कुलबीर राणा तथा मैनेजिंग डायरेक्टर श्री करणबीर राणा ने कहा कि शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए शिक्षक व अभिभावक की भागीदारी जरूरी है। सेंट बीर्स इंटरनेशनल स्कूल हमेशा अपने बच्चों को इस तरह का मंच प्रदान करेगा।
कैप्शन : 4 बद्दी 01 : सेंट बीर्स स्कूल में आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम में हिस्सा लेते अभिभावक व इनसेट में जानकारी देतीं प्रिंसिपल बिंदू।

Leave a Reply

Your email address will not be published.