मंडी, 5 अप्रैल।
राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी) मंडी द्वारा एनटीपीसी कोलडैम के सौजन्य से आत्मनिर्भर ग्रामीण भारत के उदेश्य से परियोजना प्रभावित गाँव हरनोड़ा एंव जमथल में निःशुल्क प्रशिक्षण शुरू किये । हरनोड़ा में 6 माह का कंप्यूटर प्रशिक्षण एंव जमथल में 2 माह का आधुनी कृषि तकनीकों का कोर्स शुरू किया गया। प्रशिक्षणों का का शुभारम्भ एनटीपीसी प्रबंधक अंजुला एंव सहायक प्रबंधक पूरन सिंह द्वारा एनएसआईसी मण्डी प्रमुख लोकेश भाटिया की उपस्थिति में हुआ। अंजुला एंव पूरन सिंह ने बताया कि एनटीपीसी सामुदायिक विकास कार्यों के अंतर्गत लोगों को आतनिर्भर बनाने व उनकी आजीविका बढ़ाने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण एनएसआईसी के माध्यम से प्रदान कर रहा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे इन प्रशिक्षणों का अधिक से अधिक लाभ उठायें। एनएसआईसी प्रबंधक लोकेश भाटिया ने बताया की इन कोर्सों से लोगों को कंप्यूटर संबंधी चीजों में कुशल बनाया जाएगा तथा गाँव के लोगों को आधुनिक कृषि तकनीकों एंव आज़ोला फ़ीड के उत्पादन के बारे में अवगत कराया जाएगा जिससे क्षेत्रीय किसानों को बहुत मदद मिलेगी। एनटीपीसी, एनएसआईसी के सहयोग से महिलाओं को प्रशिक्षण के दौरान, सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वरोजगार संबंधी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान करेगा और उन्हें योजनाओं से जोड़ने में मदद करेगा। कार्यक्रम के दौरान एनएसआईसी समन्वयक विनय कुमार, डॉ विकेश कुमार, ट्रेनर शिल्पा, मनोज कुमार, जमथल उप-प्रधान शशि पाल एंव अन्य उपस्थित रहे।
Leave a Reply