प्राचीन हनुमान मंदिर झाड़माजरी में धूमधाम से मनाया अंजनी पुत्र का जन्मोत्सव  – सुंदरकांड पाठ व हवन यज्ञ के उपरांत वितरित किया गया प्रशाद

 

प्रवीण शर्मा प्रचंड समय बद्दी
प्राचीन हनुमान मंदिर झाड़माजरी में अंजनी पुत्र का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर में सुंदरकांड के पाठ के उपरांत हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया। वहीं इस मौके पर जूना अखाड़ा हरिद्वार के थानापति महंत जीवन गिरी से महाराज, हनुमान मंदिर सेवादल कमेटी के चेयरमैन संजीव बस्सी व संयोजक हरबंस ठाकुर विशेषतौर पर उपस्थित रहे।
प्राचीन हनुमान मंदिर को जन्मोत्सव के मौके पर खास तरीके से सजाया गया, वहीं राम परिवार को भी अदभुत तरीके से सजाया गया। आचार्य रमाकांत शास्त्री ने सुंदरकांड का पाठ किया व पंडित अशवनी शर्मा ने हवन यज्ञ संम्पन करवाया। हवन यज्ञ के उपरांत प्रशाद वितरित किया गया और अंजनी पुत्र के जन्मोत्सव की एक दूसरे ने सबको बधाई दी। इस मौके पर महंत जीवन गिरी जी महाराज, आचार्य रमाकांत शास्त्री, पंडित अशवनी कुमार शर्मा, मंदिर कमेटी के चेयरमैन संजीव बस्सी, हनुमान सेवा दल कमेटी के संयोजक हरबंस ठाकुर, अरनव शर्मा, जसमेर टेंट हाउस, सुनील, संजय, दिवेश, विशाल, उमेश कुमार, रिशू, वंशु धीमान, पिंकू, रमेश, विपिन, राहुल, जगदीप, तारा चंद, जोगिंदर पाल, जसभाग सिंह, भाग सिंह, बबली, सीमा देवी, सोनू देवी, संतोष देवी समेत श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।
—– बॉक्स : मंदिर में चोरी करने आया चोर हो गया था अंधा
प्राचीन हनुमान मंदिर झाड़माजरी में महाबली हनुमान खुद विराजमान रहते हैं। इसका प्रमाण सीसीटीवी कैमरे में कैद चोरी की घटना है। कुछ माह पहले मंदिर में चोरी के इरादे से एक चोर घुसा और हनुमान जी का गदा चुराने का प्रयास करने लगा। जैसे ही चोर ने पत्थर से शीशा तोड़ने की कोशिश की उसे दिखाई देना बंद हो गया। जैसे ही चोर शीश तोड़ने का प्रयास करता उसे दिखाई देना बंद हो जाता। रेंगता हुआ चोर जैसे तैसे मंदिर से बाहर निकला और अपने चोरी के औजार भी वहीं छोड़ कर भाग गया। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। प्राचीन हनुमान मंदिर झाड़माजरी लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है, यहां सच्चे मन से शीश निभाने वाले हर श्रदालु की मनोकामना पूर्ण होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.