राजेंद्र सिंह जादौन
चंडीगढ़,9अप्रैल। हरियाणा में गैंगस्टरो के नाम से फिरौती मांगे जाने के दौर में राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। सिरसा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में सिरसा की सीआईए ने एक व्यक्ति की निशानदेही पर मोहित इंसा को पूछताछ के लिए शनिवार रात को डबवाली से हिरासत में लिया। हालांकि पूछताछ के 2 घंटे बाद उसे छोड़ दिया गया।
    मोहित इंसा ने कहा कि जिस आरोपी ने उसका नाम लिया, वह झूठ बोल रहा था। उसने पुलिस को अपने बयान में बताया था कि उसने मोहित के कहने पर यह काम किया है। जबकि वह व्यक्ति पंचकूला के दंगों में शामिल था।मोहित इंसा ने कहा कि आरोपी फर्जी बयान दे रहा था। वह एक बार मदद मांगने आया था। आरोपी ने कहा कि वह मोहित से मिला हुआ है। आरोपी ने कहा था कि 5 अप्रैल को क्लीनिक पर उससे मिला था। जिस जगह उसने क्लीनिक बताया वहां पर मेरा क्लीनिक नहीं था। न ही मैं पांच अप्रैल को सिरसा में था। उसने मेरी पत्नी का जिक्र किया, परंतु मेरी शादी नहीं हुई थी।
    पिछले साल 22 फरवरी 2022 के ट्रस्ट डीड में हुई संशोधन में हनीप्रीत अब डेरा प्रबंधन समिति की मौजूदा चेयरपर्सन बोर्ड ऑफ ट्रस्टी और ट्रस्ट का वाइस पैटर्न भी है। राम रहीम ने अपने परिवार पहचान पत्र में हनीप्रीत को अपनी मुख्य शिष्या घोषित किया है। पीपीपी में परिवार के किसी सदस्य का नाम नहीं है।
राम रहीम जब फरवरी 2022 में पहली बार पेरोल पर आया था तो अपने आधार कार्ड से लेकर परिवार पहचान पत्र में पिता और परिवार के नाम कटवा दिए थे। पिता के नाम के आगे अपने गुरु सतनाम सिंह का नाम अंकित करवा दिया। जबकि परिवार पहचान पत्र में अपनी पत्नी और मां के नाम ना लिखवाकर केवल हनीप्रीत का ही मुख्य शिष्या के तौर पर नाम अंकित करवा दिया था।
 सिरसा एसपी उदय सिंह मीणा ने बताया कि इस मामले में कुछ स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। यह किसी गैंगस्टर का काम नहीं है। जांच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.