बद्दी,11 अप्रैल। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत श्री मेवा सिंह पुत्र श्री राम दास ने ग्रामीण बैंक बघेरी शाखा में 436 रुपए सालाना बीमा करवाया था । परन्तु अचानक मेवा सिंह की मृत्यु होने पर परिवार को काफी सदमा लगा। ऐसे में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना ने उन्हें सहारा दिया व ग्रामीण बैंक बघेरी ने उनकी पत्नी श्रीमती पार्वती को दो लाख रुपए की वित्तीय सहायता दिलवाई। जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक जसकरण सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक ऐसी योजना है जिसमें साल में थोड़ी सी राशि जमा करने पर बीमाकृत व्यक्ति पर अगर कोई आपत्ति आती है तो उसके परिवार की भारी सहायता हो सकती है। उन्होंने स्वर्गीय मेवा सिंह की पत्नी पार्वती देवी को बैंक में बुलाकर दो लाख रुपए का चेक प्रदान किया ।
फोटो कैप्शन 11 बद्दी 2
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत पार्वति देवी को 2 लाख का चैक प्रदान करते बैंक प्रबन्धक
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत पार्वति देवी को 2 लाख का चैक प्रदान करते बैंक प्रबन्धक
Leave a Reply