बीरबल शर्मा
मंडी, 11 अप्रैल। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संजीव गुलेरिया ने सरदार पटेल युनिवर्सिटी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के किसी भी नेता या फिर प्रदेश सरकार की ओर से यह बात नहीं कही गई है कि सरदार पटेल युनिवर्सिटी को बंद किया जाएगा। यहां पत्रकारों से बता करते हुए उन्होंने कहा कि इस बारे में भाजपा के भ्रामक प्रचार से कुछ भी हासिल नहीं होगा। लेकिन एसपीयू में नियुक्तियों को लेकर जो धांधलियां हुई है। उनका खुलासा अब परत दर परत होने लगा है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल युनिवर्सिटी को लेकर भाजपा से बंध संगठन के ही लोगों ने प्रधानमंत्री का शिकायत भेजी है। जिसको लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय से जांच को लेकर पत्र आया है। वहीं पर यह मामला हाईकोर्ट भी पहुंच चुका है। जबकि इस बारे में पुरे सबूतों सहित तथ्य जुटा रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में सरदार पटेल युनिवर्सिटी में हुई धांधलियों से जब पर्दा उठने लगा है तो पूर्व मुख्यमंत्री भ्रम की स्थिति पैदा कर इस मामले को राजनैतिक मुद्दा बनाने लगे हैं। संजीव गुलेरिया ने कहा कि सुनील उपाध्याय ट्रस्ट में उन लोगों द्वारा पैसा जमा करवाया जा रहा है, जिनकी नियुक्तियां सरदार पटेल युनिवर्सिटी में हुई है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का बयान आया है कि इस बारे में जांच कमेटी का गठन कर जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल युनिवर्सिटी के कुलपति और प्रति कुलपति की नियुक्ति भी नियमों को ताक पर रखकर की गई थी। जिसकी वजह से उन्हें वापस एचपीयू में लौटना पड़ा है। इसमें कांग्रेस का कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी इस पूरे प्रकरण को लेकर कानूनविदों की राय लेकर आवश्यक दस्तावेज सरकार को मुहैया करवाएगी। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों में देवेंद्र शर्मा, जगदीश रेड्डी, दलीप ठाकुर, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, लाल सिंह कौशल आदि मौजूद रहे।
फोटो: मंडी के गांधी भवन में पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश प्रवक्ता संजीव गुलेरिया।
Leave a Reply