राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, टुटू पहुँचा बच्चों की सरकार कैसी हो? अभियान….
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, टुटू पहुँचा बच्चों की सरकार कैसी हो? अभियान….

बच्चों ने जाना शिमला विधानसभा बाल सत्र पहुंचने का तरीका….

जयपुर। डिजिटल बाल मेला द्वारा आयोजित एल.आई.सी  द्वारा प्रायोजित बच्चों की सरकार कैसी हो? अभियान शिमला के टुटू, राजकीय विद्यालय पहुँचा। इसके तहत विद्यालय के 8 वर्ष से 17 वर्ष के बच्चों ने इस अभियान के बारे में जाना और इस अभियान से जुड़े। हमारी साथी साक्षी ने इस विद्यालय में पहुँच राजनीति विषय पर भी बच्चों की राय जानी साथ ही उन्हें हिमाचल में 15 जून को होने वाले विशेष विधानसभा बाल सत्र के बारे में जागरूक किया।

इतना ही नहीं बच्चों को इस अभियान में क्या करना, कैसे भाग ले सकते है, वीडियो किस विषय पर बनानी है जैसी तमाम जानकारी उन्हें दी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस अभियान में रजिस्टर करने के लिए बच्चों को बच्चों की सरकार कैसी हो? विषय पर वीडियो बना डिजिटल बाल मेला की वेबसाइट पर रजिस्टर करनी है। इन वीडियो एंट्रिस के माध्यम से ही बच्चों का चयन इस विशेष बाल सत्र के लिये किया जाएगा। गौरतलब है कि इस बाल सत्र का मौका हिमाचल प्रदेश विधानसभा स्पीकर श्री कुलदीप सिंह पठानिया ने बच्चों को दिया है।

image.png

Leave a Reply

Your email address will not be published.