बीरबल शर्मा
मंडी, 29 अप्रैल। राष्ट्ीय कृषि विकास एवं ग्रामीण विकास बैंक यानि नाबार्ड ने महिलाओं व ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिकी को मजबूती प्रदान करने के इरादे से मंडी जिले में ग्राम दुकानें खोलने की शुरूआत की है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्र में तैयार हो रहे उत्पादों को स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के माध्यम से मार्केट प्रदान होगी व लोगों को ग्रामीण उत्पाद जायज दरों पर मिल सकेंगे। मंडी जिले के करसोग उपमंडल के चुराग व सराज क्षेत्र के जरोल में इस तरह की दो ग्राम दुकानें स्थापित की गई। शनिवार को करसोग उपमंडल के चुराग  में नाबार्ड के डीडीएम राकेश वर्मा ने किया । इस अवसर पर बीडीओ चुराग ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया । इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक  चुराग  के प्रबंधक  प्रेम कौशल , हिमाचल ग्रामीण बैंक के अतिरिक्त प्रबंधक अंकुश, मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति के  तिलक राम चौहान , मीरा शर्मा , सेवक राम ठाकुर , मीरा कपूर , किरण , मीना शर्मा , विजय शर्मा , स्वयं सहायता समूहों के प्रधान सचिवों सहित 80 लोगों ने भाग लिया । इस अवसर पर डीडीएम नाबार्ड द्वारा समूहों द्वारा उत्पादों का निरीक्षण किया, स्वयं सहायता समूह के द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री हेतु । स्वयं सहायता समूहों के द्वारा चीड़ की  पतियों से बनाए गए उत्पादो की डीडीएम नाबार्ड द्वारा सराहना की गई ।
इसी तरह  नाबार्ड द्वारा प्रायोजित एवं मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति  द्वारा प्रोयोजित परियोजना ग्राम दुकान के तहत खंड सिराज विधानसभा क्षेत्र के जरोल  में संजना स्वयं सहायता समूह ग्राम दुकान का उद्धघाटन  भी जिला विकास अधिकारी नाबार्ड विकास वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर
उन्होंने स्वयं सहायता समूह  की महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि नाबार्ड के द्वारा मंडी जिला में महिलाओं के आर्थिक उत्थान हेतु विभिन्न कार्यक्रम चलाये है. एवं ग्राम दुकान जरोल  के माध्यम से इस क्षेत्र कि महिलायों द्वारा तैयार उत्पादों कों उचित मूल्य पर खरीदा व बेचा जायेगा जिससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा व आय बढ़ेगी। मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति कार्यक्रम समन्वयक रीना ने बताया कि समिति के द्वारा मंडी जिला में महिला सशक्तिकरण हेतु विभिन्न विभागों के साथ मिलकर कार्य किए जा रहे है एवं अन्य खंडों से भी प्रस्ताव नाबार्ड कों भेजे जाएंगे।
कार्यक्रम में धार जरोल पंचायत के प्रधान दिनेश कुमार, हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक शाखा जंजैहली से सहायक प्रबंधक निक्का राम चौहान, खंड समन्वयक खूबे राम के अलावा स्वयं सहायता समूहों की 70 महिलाओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.