जनसाधारण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा- निर्देशानुसार 23- कुल्लू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटो युक्त मतदाता सूचियों को शुद्ध, त्रुटिरहित व अद्यतन बनाने के उद्देश्य से विधानसभा क्षेत्र की सभी 157 मतदान केन्द्रों की मतदाता सूचियों में पहले से विदयमान प्रविष्टियों का दिनांक 21 जुलाई, 2023 से 21 अगस्त, 2023 तक सम्बन्धित बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन किया जा रहा है। इस अवधि के दौरान 18 वर्ष या इससे अधिक की आयु पूर्ण कर चुके पात्र नागरिकों के छूट गए नामों को निर्वाचक नामावली में सम्मिलित करने, 01 अक्तूबर 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले भावी मतदाताओं की सूची बनाने, दोहरे पंजीकृत/मृत स्थाई रूप से स्थानान्तरित मतदाताओं का विवरण प्राप्त करने, फोटो युक्त मतदाता सूची में विद्यमान मतदाताओं की खराब व धुंधली फोटो को अद्यतन रंगीन फोटो से परिवर्तित करने, दिव्यांग मतदाताओं की पहचान, मतदान केन्द्र भवन की फोटो व अन्य जानकारी अपलोड करने व मतदान केन्द्रों की जनसंख्या की जानकारी प्राप्त करने से सम्बन्धित कार्य किया जा रहा है।

अतः समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से अपील की जाती है कि वे 23- कुल्लू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों पर अपने-अपने दलों से सम्बन्धित बूथ लेवल एजन्टों की नियुक्ति करके उन्हें उपरोक्त कार्य हेतु नियुक्त बूथ लेवल अधिकारियों को घर-घर जाकर सत्यापन के दौरान सहयोग प्रदान करने के निर्देश जारी करें ताकि फोटो युक्त मतदाता सूचियों के शुद्ध त्रुटिरहित एवम अद्यतन बनाया जा सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.