मंडी, 28 जुलाई। केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 4 अगस्त को हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे। वह प्रदेश में भारी बारिश, बादल फटने व बाढ़ से हुई राज मार्गों व उनके मंत्रालय के तहत चल रही अन्य परियोजनाओं के नुकसान का जायजा लेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता जय राम ठाकुर ने हाल ही में दिल्ली में उनसे भेंट करके प्रदेश में भारी बारिश, बादल फटने व बाढ़ से हुए राजमार्गों व उनके मंत्रालय के तहत चल रही अन्य परियोजनाओं के नुकसान की जानकारी दी थी। साथ ही उनसे आग्रह किया था कि वह स्वयं हिमाचल आकर इसका जायजा लें । नितिन गडकरी ने उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए हिमाचल आने का कार्यक्रम बनाया है। पहले यह कार्यक्रम एक अगस्त का तय हुआ था मगर शुक्रवार को उनके कार्यालय से निजि सचिव संकेत एस भोडवे द्वारा जारी संशोधित कार्यक्रम में बताया गया कि यह दौरा अब 4 अगस्त को होगा। इसके लिए टुअर प्रोग्राम अलग से जारी किया जाएगा। इस पत्र में एनएचएआई के अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं वह इस दौरे के लिए प्रदेश सरकार के साथ समन्वय स्थापित करके सूचित करकें ताकि कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा सके। इस कार्यक्रम की जानकारी को लेकर मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री,  लोक निर्माण विभाग मंत्री, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, व संबंधित विभागीय अधिकारियों को भी प्रतिलिपि भेजी गई है। अब यह उम्मीद बन गई है कि बारिश, बाढ़ व बादल फटने से जो तबाही प्रदेश के राजमार्गों की हुई है उनको दुरूस्त करने में मदद मिलेगी व एक अच्छी राशि प्रदेश के जिलए जारी हो सकती है।  साथ ही यहां पर जो एनएचएआई के अन्य प्रोजेक्ट चल रहे हैं उनका काम भी तेज होगा। इस दौरे में एनएचएआई की खामियांे को लेकर भी लोग केंद्रीय मंत्री के समक्ष बात रख सकेंगे। गलत अलाइनमेंट के चलते हुए नुकसान व भविष्य में इसे लेकर सचेत रहने को लेकर भी उनसे चर्चा हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.