अग्रवंश संगठन द्वारा समाज सेवा में शानदार कार्यों पर अमित सिंगला वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन सुमित सिंगला सम्मानित
अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी भविष्य में अग्रवंश संगठन को पूर्ण सहयोग देगी : सुमित सिंगला
उत्कृष्ट कार्यों हेतु पंजाब, हरियाणा व हिमाचल प्रदेश के अग्रवाल संगठनो को भी सम्मानित किया

बी बी एन / प्रवीण शर्मा प्रचंड समय : अग्रवंश संगठन के पदाधिकारियों द्वारा स्थानीय पंचकूला में आयोजित एक भव्य समारोह में समाज में उत्कृष्ट कार्यों हेतु पंजाब, हरियाणा व हिमाचल प्रदेश के अग्रवाल संगठनो को सम्मानित किया गया. इनमें बी.बी.एन. के प्रसिद्ध उद्योगपति सुमित सिंगला मैनेजिंग डायरेक्टर क्योरटेक ग्रुप, जो अग्गरवाल संगठन हिमाचल प्रदेश के स्टेट प्रधान भी हैं को समाज सेवा हेतु शाल व मोमेंटो देकर दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल, जो समारोह के मुख्याथिति थे ने सम्मानित किया।

इस अवसर पर अग्रवंश की राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ अनीता मुकीम गोयल, मोहाली जिला कलेक्टर आशिका जैन, आईएएस, एआईजी हरियाणा कमलदीप गोयल, आईपीएस, गौ सेवा आयोग पंजाब के चेयरमैन अशोक कुमार सिंगला, सीएमडी जेबी रोलिंग मिल्स प्रा लिमिटेड जय पाल जैन, अग्रवंश के राष्ट्रीय महामंत्री डाॅ श्याम लाल गुप्ता, संस्था के उत्तर भारत के अध्यक्ष सुरेश गर्ग , महासचिव तरसेम गर्ग, सचिव सुनीता गर्ग, हरियाणा के अध्यक्ष राजीव गुप्ता, हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष सतीश बंसल, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष पवन सिंगला, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अजय जैन भी उपस्थित थे.

इस अवसर पर अमित सिंगला वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन सुमित सिंगला ने अग्गरवंश संगठन को आश्वासन दिया कि भविष्य में वह समाज की बेहतरी हेतु अग्गरवंश संगठन को पूर्ण सहयोग देंगे.

इस अवसर पर समाज सेवा में अग्रिम पंक्तियों में रहने वाली संस्थाओं जिनमें अमित सिंगला वेलफेयर सोसाइटी के अतिरिक्त अग्रवाल संस्थान हिमाचल प्रदेश, अखिल भारतीय अग्गरवाल संगठन हरियाणा, सत्य दर्शाना चेरिटेबल ट्रस्ट पंचकूला, अग्गरवाल वैश्य सभा पंचकूला व अग्गरवाल सेवा संगठन पंचकूला के पदाधिकारी भी सम्मानित किये गए. अग्रवंश संस्था ने पंजाब सरकार से अपील की कि अग्रवंश संगठन को मोहाली में अग्गरवाल भवन के निर्माण हेतु उचित भूमि अलाट की जाये ताकि समाज के युवाओं को तकनीकी शिक्षा और यू.पी.एस.सी. की परीक्षाओं हेतु निशुलक ट्रेनिंग दी जा सके. इस अवसर पर पंजाब के अध्यक्ष हेमराज अग्रवाल व लुधियाना नगर निगम की पार्षद राशि अग्रवाल भी मौजूद थीं। अग्गरवाल समाज की महिलाओं ने इस अवसर पर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और पंजाब व हरियाणा के लोकगीतों पर रंगारंग नृत्य भी पेश किये जिन्हें अग्गरवंश संगठन द्वारा सम्मानित किया गया.

चित्र :
अग्रवंश संगठन द्वारा शनिवार को आयोजित एक भव्य समारोह में दिल्ली विधान सभा अध्यक्ष गोयल अमित सिंगला वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन सुमित सिंगला को सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु सम्मानित करते हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published.