Tulip Festival: 10 फरवरी से शुरू हुआ ट्यूलिप फेस्टिवल 21 फरवरी तक चलेगा।

Tulip Festival: रंग बिरंगे फूलों से बढ़ी दिल्ली की खूबसूरती!

शांति पथ, चाणक्यपुरी में रंग बिरंगे ट्यूलिप फूलों से दिल्ली की खूबसूरती बढ़ गई है। 10 फरवरी से शुरू हुआ ट्यूलिप फेस्टिवल 21 फरवरी तक चलेगा।

इस फेस्टिवल में 15 लाख से अधिक ट्यूलिप फूलों के साथ ही 50 से अधिक किस्मों के गुलाब और अन्य फूलों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है।

फूलों के बीच फव्वारे और रोशनी की सजावट इस फेस्टिवल को और भी खूबसूरत बना रही है।

इस फेस्टिवल में:

  • बच्चों के लिए झूले और खेल
  • लाइव म्यूजिक
  • फूड स्टॉल
  • फूलों की खरीद

इन सबका आनंद लोग ले सकते हैं।

सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है यह फेस्टिवल।

प्रवेश शुल्क:

  • वयस्कों के लिए 50 रुपये
  • बच्चों के लिए 20 रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published.