Mandi Shivratri: कलाकारों के ऑडिशन का शेड्यूल जारी, 26 से 2 मार्च तक चलेगी प्रक्रिया

Mandi Shivratri :

मंडी शिवरात्रि महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्याओं में भाग लेने के लिए कलाकारों के ऑडिशन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। ऑडिशन 26 फरवरी से 2 मार्च तक युवा सेवाएं एवं खेल विभाग मंडी के टेनिस हॉल पड्डल में सुबह 10:30 बजे से आयोजित किए जाएंगे।

जिला मंडी के कलाकारों के लिए ऑडिशन:

  • 26 फरवरी: मंडी सदर, कोटली, पधर और धर्मपुर
  • 27 फरवरी: सुन्दरनगर, बल्ह, बालीचौकी और जोगिन्द्रनगर
  • 28 फरवरी: करसोग, गोहर, थुनाग और सरकाघाट

प्रदेश के अन्य जिलों के कलाकारों के लिए ऑडिशन:

  • 29 फरवरी: चंबा, ऊना, हमीरपुर, शिमला व बिलासपुर
  • 01 मार्च: कुल्लू, किन्नौर, कांगड़ा, लाहौल स्पीति, सिरमौर व सोलन

विशेष सुविधा:

  • पिछले वर्ष के ऑडिशन में गायकी में मंडी और प्रदेश के अन्य जिलों से क्रमश: प्रथम तीन रैंक प्राप्त करने वालों और नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को बिना ऑडिशन के सांस्कृतिक संध्या में कार्यक्रम देने का मौका दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.