शिमला।शिमला जिले के बलसन क्षेत्र में दोपहर बाद एक स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिस पर उत्तरखंड का नंगर अंकित है। तीन लॊंगॊं की मौत हॊ गई है। जॊ उत्तरखंड के ही हॊ सकते हैं। पहचान की कॊशिश हॊ रही है। गांड़ी में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों को शवों को सड़क तक पहुंचाया है।
बलसन क्षेत्र में धनोट के बंधु ढांक के पास दोपहर बाद लगभग पौने चार बजे यूके 07 जैड 9695 नंबर की कार ढांक से नीचे गिर गई। ढांक होने की वजह से मृतकों के शवों को निकालने में कठिनाई आई है। बताया जा रहा है कि कार में चार लोग सवार थे।
चौथे व्यक्ति का अभी सुराग नहीं लग पाया है। वहीं तीनों मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। तीनों मृतक उत्तराखंड के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
Leave a Reply