संकल्प पत्र सुझाव यात्रा हर बूथ से लेगी सुझाव : नवीन शर्मा ।
हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के पूर्व वाइस चैयरमैन व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नवीन शर्मा ने कहा कि 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है उन्होंने कहा कि राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार ने संकल्प पत्र सुझाव अभियान का शुभारंभ विकसित भारत मोदी की गारंटी रथ को हरी झंडी दे कर हमीरपुर से रवाना किया था उसी कड़ी में संकल्प पत्र सुझाव अभियान की गाड़ी हर बूथ पर जा कर सुझाव एकत्रित करेगी ।नवीन शर्मा ने कहा कि नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार का संकल्प पत्र कैसा हो उसके बारे में सुझाव एकत्रित करेगी ।
नवीन शर्मा ने कहा कि लोग अपने सुझाव सोशल मीडिया हैंडल नमों ऐप, इंस्टाग्राम ,फ़ेसबुक,या ट्विटर के माध्यम से भी भेज सकते हैं।
नवीन शर्मा ने कहा कि आने वाले चुनावों के संकल्प  पत्र के लिए हर युवा , किसान से ले कर  व्यपारी, कर्मचारी, अधिकारी तक संकल्प पत्र के लिए  सुझाव भेज सकते हैं ।
नवीन शर्मा ने कहा कि तीसरी बार केंद्र में मोदी सरकार पूर्ण बहुमत से  400 से अधिक सीटों के साथ सरकार बनाएगी और हमीरपुर के सांसद केंद्रीय मंत्री लगातार पांचवीं बार रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे ।
नवीन शर्मा ने कहा कि आज विकसित भारत मोदी की गारंटी का रथ  संकल्प पत्र सुझाव यात्रा को ले कर बरोहा , बोहनी , लंबलू,चमनेड, अमनेड, ताल डिडवीं टिककर , समराला ,से होते हुए मट्टन सिद्ध बूथ पर पँहुची और सुझाव एकत्रित किये  इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष आदर्शकांत शर्मा , महामंत्री सुरेश सोनी  सभी बूथों के अध्यक्ष वहां के चुने हुए प्रतिनिधि व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.