– सीमाओं पर जगह जगह नाकाबंदी, सीआरपीएफ व स्थानीय पुलिस तैनात
– एसपी ने क्षेत्र के लोगों से शस्त्रों को संबंधित दूकानों व थानों में जमा करवााने के दिए आदेश
बीबीएन, 21 मार्च (पुष्पिंदर कौर):
लोकसभा चुनावों के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद बददी पुलिस ने पंजाब व हरियाणा राज्य से सटी सीमाओं को सील कर दिया है। जगह जगह पुलिस नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही है। जिला पुलिस बददी एसपी इलमा अफरोज ने बताया कि पंजाब व हरियाणा राज्य से बीबीएन क्षेत्र की 22 एंट्री हैं। सभी क्षेत्रों पर पुलिस व सीआरपीएफ जवानों का पहरा लगा दिया है। प्रतिबंधित चीजों पर निगरानी रखी जा रही है। चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के मुताबिक सभी नियमों का पालन किया जा रहा है और क्षेत्र के सभी लोगाें से यह भी निवेदन किया कि जिनके पास शस्त्र हैं, वह अपने शस्त्रों को संबंधित थानों या दूकानों में जमा करवा दें। कोई बिना अनुमति शस्त्र के साथ पाया गया तो नियमों के अनुसार उस व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि बददी व नालागढ़ क्षेत्र में आठ सीमाएं हरियाणा राज्य के साथ सटी हैं और 14 सीमाएं पंजाब राज्य के साथ सटी हैं, जहां से वाहनों की आवाजाही है। ऐसे सभी प्रवेश द्वारों पर पुलिस का पहरा होगा और हर आने जाने वाले पर नजर रखी जाएगी और संदेह होने पर वाहनों की जांच भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ की टुकड़ियां बददी नालागढ़ पहुंच चुकी है जाे इन दिनों क्षेत्र की स्थानीय पुलिस के साथ सारे क्षेत्र का जायजा ले रहे हैं और भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए पहरा कड़ा कर रही हैं।
फोटो पत्रकार वार्ता में एस पी बद्दी।
Leave a Reply