62567
धोलाधार पब्लिक स्कूल ने वार्षिक परीक्षा परिणाम किए घोषित।
बी,बी,एन, ,22 मार्च (पुष्पिंदर कौर): यहां हरिपुर मार्ग पर सतिवाला स्थित धोलाधार पब्लिक स्कूल ने शुक्रवार को नर्सरी से लेकर नौवीं तक की कक्षाओं के वार्षिक परिणाम घोषित कर दिए है।यह परिणाम बहुत सराहनीय रहे है।जिसमे अधिकांश छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए।आज इस अवसर पर सभी छात्रों को शिक्षकों द्वारा रिपोर्ट कार्ड भी प्रदान किए गए।प्रधानाचार्य अनीता गुप्ता ने छात्रों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए प्रमाण पत्र भी वितरित किए।उन्होंने बताया कि सक्षम,साधना,अनुष्का,विवान,
अनन्या,अनमोल,यक्षित,सनेह,प्रियांशी,रुद्र मेहता,स्नेहल,आराध्या,विवान,साहिल,विराट,श्रुति, शाहिद,तमन्ना,मुस्कान आदि सभी बच्चो ने अपनी अपनी कक्षाओं में बाजी मारी।अनिता गुप्ता ने बच्चो के अभिभावकों से भी इस अवसर पर आह्वान किया कि आगामी सत्र के लिए अपने बच्चो पर अभी से ध्यान देना शुरू कर दें।इस अवसर पर सरला मेहता,नमिता शर्मा,अनिल सैनी,शिल्पा,अनुराधा,अमन,सिंपल,रीना,ईशा,मोनिका और शालू उपस्थित रहे।
फोटो 1
बी.बी.एन.: धोलाधार पब्लिक सकूल बरोटीवाला में वार्षिक परिणाम में अब्बल रहने वाले मेघावी छात्र।

Leave a Reply

Your email address will not be published.