शिमला 23 मार्च
मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश मनीष गर्ग ने आज राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शोघी में प्रस्तावित मतगणना केन्द्र का निरीक्षण किया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस अवसर पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से मतगणना के लिए की जाने वाली तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने स्कूल में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के लिए निर्धारित स्ट्राँग रूम का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने संबंधित सभी अधिकारियों को इस संबंध में की जाने वाली तैयारियों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि उम्मीदवार, राजनैतिक एजेंट, गणना कर्मी एवं लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को स्कूल में मतगणना के लिए की गई तैयारियों से अवगत करवाया। उन्हांेने बताया कि नए मतदाताओं को पंजीकरण के लिए हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अतिरिक्त मतदाता प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिला के हर विधानसभा क्षेत्र में स्वीप गतिविधियां भी आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति की एक बैठक आयोजित की जा चुकी है और अगले सप्ताह दूसरी बैठक में राजनैतिक दलों के आईटी सेल व पीआर एजेंट को भी बुलाया गया है। उन्हांेने बताया कि चुनाव से संबंधित शिकायतों के लिए टाॅल फ्री नम्बर 1950 चलाया गया है जोकि 24ग7 कार्यरत है। इसके अतिरिक्त सी-विज़िल ऐप के माध्यम से भी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गांधी ने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि चुनाव के मद्देनज़र अंतर्राजीय सीमा पर लगातार वाहनों की जांच की जा रही है। इसके अतिरिक्त कानून व्यवस्था तथा अन्य मुद्दों को लेकर उत्तरकाशी और देहरादून के अधिकारियों के साथ बेहत्तर समन्वय को लेकर बैठक आयोजित की जा चुकी है।
इसके उपरांत मुख्य निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में उपस्थित सभी अधिकारियों के साथ बैठक का भी आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र राजनैतिक दलों को सभी प्रकार की अनुमति ‘सुविधा ऐप’ के माध्यम से प्रदान की जानी है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त मतगणना के दिन परिसर में कनेक्टिविटी के लिए 2 समांतर नेटवर्क तथा चिकित्सा से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ले। उन्होंने डाईस वेब सॉफ्टवेयर के माध्यम से जिला में अब तक कर्मचारियों का अपलोड किए गए डाटा के संदर्भ में भी जानकारी ली। उन्होंने विद्युत बोर्ड को इस दिन निर्बाध विद्युत आपूर्ति तथा जल शक्ति विभाग को पर्याप्त पानी की व्यवस्था उपलब्ध करवाने को भी कहा।
उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को लोकसभा चुनाव के संबंध में सभी प्रकार की तैयारियां समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी दलीप नेगी, अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) अजीत भारद्वाज,उपमण्डलाधिकारी शिमला (शहरी) भानु गुप्ता, उपमण्डलाधिकारी शिमला (ग्रामीण) कविता ठाकुर, तहसीलदार निर्वाचन राजेन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
FlashNews:
79918
प्रदेश के हर क्षेत्र में रोपित किए जायेंगे अश्वगंधा, हरड़, बेहड़ा, आंवला सहित अन्य औषधीय पौधे – विक्रमादित्य सिंह
जाखू रोपवे में मॉक ड्रिल का आयोजन
हिमाचल में स्वास्थ्य पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा हैः मुख्यमंत्री
विधान सभा उपाध्यक्ष विनय कुमार की अध्यक्षता में जिला कल्याण समिति की बैठक हुई आयोजित
विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए नवाचार की जरूरतः रोहित ठाकुर
केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश के लिए किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखी गई है : महाजन
EPAPER PRACHAND SAMAY SEP 9
जिजिला शिमला के 100 स्कूलों को अधिकारियों ने लिया गोद – उपायुक्त
सावन व भादो माह चलने वाले सुप्रसिद्ध नागणी माता मंदिर में मेलों का 14 सितंबर को भंडारे के साथ होगा समापन
भाजपा के 71 मंत्रियों में से 10 दलित भाई, 27 मंत्री पिछड़ा वर्ग से और 5 मंत्री आदिवासी : कश्यप
प्रामाणिक साक्ष्यों के आधार पर हिमाचल प्रदेश का इतिहास लिखा जाना आवश्यक : राजा भसीन
हरियाणा में एक और दंगल
आदित्य चौटाला इनेलो में शामिल, डबवाली से उम्मीदवार घोषित
हिमाचल प्रदेश में आपदाओं की अति संवेदनशीलता के दृष्टिगत स्कूलों की सुरक्षा करनी होगी सुनिश्चित
रूस में कैदियॊं के विद्रॊह के कारण चार कर्मचारी मरे
EPAPER PRACHAND SAMAY 19
EPAPER PRACHAND SAMAY AUGUST 12
PRACHAND SAMAY AUGUST 11
SHIMLA
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने शोघी में प्रस्तावित मतगणना केन्द्र का लिया जायजा
by admin
March 23, 2024March 23, 2024
Leave a Reply