चंडीगढ़,29मार्च। हरियाणा में भाजपा के साथ सरकार गठन के लिए किया गया गठबंधन टूटने के बाद पहली बार जननायक जनता पार्टी के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पहली बार भाजपा पर तंज किया है।उन्होंने कहा कि भाजपा आज न्यू कांग्रेस हो गई है।कांग्रेस से आए कई नेता भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे है। प्रदेश की जनता सब देख रही है। नारनोद विधानसभा क्षेत्र के गांव पेटवाड में पत्रकारों से बातचीत में शुक्रवार को दुष्यंत ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी जेजेपी छाप छोड़ेगी।
    नारनौंद से जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम की नाराजगी को लेकर दुष्यंत ने कहा कि हमने उनको मान सम्मान देने में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ी। भले ही दादा गौतम बार-बार मुझको लेकर किसी भी स्तर की गलत बयान बाजी करते रहे हो।
उन्होंने कहा कि दादा गौतम का हमेशा मान सम्मान करते हुए कभी भी उनके बारे में कुछ नहीं कहा। दादा गौतम को मंत्री ना बनाने के सवाल पर  दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजनीति में उतार-चढ़ाव चलते रहते हैं। यह तो समय और हालात तय करते है कि किसको क्या पद मिलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी सभी 10 की 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हमें पूरी उम्मीद है कि हम इस चुनाव में पिछली बार की अपेक्षा और ज्यादा शानदार प्रदर्शन करेंगे। दुष्यंत चौटाला ने हलके के अनेक गांवों में जनसम्पर्क अभियान चलाकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा की जनता की भलाई के लिए जिस सोच को लेकर हमने भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन किया था उन तमाम उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए हमने पूरी कोशिश की। किसानों व आम जनता के लिए जितना काम हमने किया इतना काम पहले किसी ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि हिसार का एयरपोर्ट मेरा सपना था जो की बहुत जल्द ही पूरा होने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी  जो कांग्रेस को हमेशा कोसती थी आज उसी कांग्रेस के अनेक चेहरे बीजेपी में शामिल होकर उनके टिकटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा आज नई कांग्रेस  बन चुकी है। प्रदेश की जनता सब देख रही है। हमने ना ही पहले हिम्मत हारी थी और ना ही अब हिम्मत हारेंगे। लोकसभा चुनाव में हर लोकसभा क्षेत्र में अपनी अच्छी छाप छोड़ेंगे।
हरियाणा में हुए अनेक घोटालों को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मुझे किसी प्रकार की जांच से कोई डर नहीं है चाहे ईडी की जांच हो या फिर सीबीआइ की जांच मैं तो छाती ठोक कर कहता हूं कि भले ही किसी प्रकार की कोई जांच एजेंसी जांच करें लेकिन किसी भी हाल में हमें कोई दिक्कत नहीं है। हम तो खुद चाहते हैं कि अगर कोई गलत काम करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।
उन्होंने चौधरी बीरेंद्र सिंह के परिवार पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह हमेशा गठबंधन तोड़ने की बात करते थे लेकिन आज वह खुद ही मैदान छोड़कर कांग्रेस  में चले गए हैं। दुष्यंत चौटाला कभी  हिसार व उचाना को नहीं छोड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.