हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फ़बारी, लाहौल-स्पीति में 159 सड़कें बंद
शिमला, 30 मार्च । हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम बदल गया है। ओरेंज अलर्ट के बीच राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बीती रात से बर्फ गिर रही है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लु में ज़ोरदार बर्फ़बारी हो रही है। वहीं राजधानी शिमला सहित मैदानी इलाकों में आंधी व बिजली कड़कने के साथ झमाझम बारिश का दौर जारी है। वहीं कई जगह ओले भी गिरे।
मौसम में आये इस बदलाव से पहाड़ी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है तो मैदानों में उमस का असर कम हुआ है। पिछले दो-तीन दिनों में राज्य के मैदानी हिस्सों का तापमान तेज़ी से बढ़ रहा था। ऊना, कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर और हमीरपुर जिलों में अधिकतम तापमान के 33 डिग्री पार कर जाने से गर्मी पड़ना शुरू हो गई थी। ऊना में तो पारा 35 डिग्री पहुंच गया था। अब इन जिलों में बादलों के बरसने से मौसम सुहावना हो गया है।
चार अप्रैल तक खराब रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने चार अप्रैल तक बारिश व बर्फ़बारी की संभावना जताई है। विभाग ने शनिवार और रविवार को कई जिलों में बर्फ़बारी, बारिश और अंधड़ चलने का ओरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है। ओरेंज अलर्ट तब जारी किया जाता है जब मौसम सामान्य की तुलना में ज्यादा खराब होता है। इस स्थिति में लोगों को घरों से कम से कम बाहर निकलने की हिदायत दी जाती है। इसी तरह सैलानियों को भी बारिश-बर्फ़बारी सम्भावित क्षेत्रों में यात्रा न करने के लिए आगाह किया जाता है।
इस बीच लाहौल स्पीति में हो रही भारी बर्फ़बारी ने दुश्वारियां बढ़ा दी हैं। इस बर्फ़बारी से कई सड़कें बंद होने से आवागमन ठप हो गया है।
लाहौल-स्पीति में 159 सड़कें ठप, कई जगह बिजली गुल
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक बारिश-बर्फ़बारी से राज्य भर में 168 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। इनमें 159 सड़कें अकेले लाहौल-स्पीति जिला में बंद हैं। इसके अलावा कुल्लू में तीन, चम्बा में दो, कांगड़ा, किन्नौर, मंडी और शिमला में एक-एक सड़क बंद है। बर्फ़बारी से लाहौल-स्पीति में दो और कुल्लू में एक नेशनल हाइवे पर भी वाहनों की आवाजाही ठप है। बारिश-बर्फ़बारी के साथ अंधड़ चलने से 22 ट्रांसफार्मर भी ठप पड़ गए हैं। लाहौल-स्पीति में 12, चम्बा में 8 और किन्नौर में दो ट्रांसफार्मर खराब हुए हैं।
खराब मौसम ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें
इस बेमौसमी बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मैदानी इलाक़ों में जहां गेहूं की खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा है वहीं लाहौल स्पीति में मटर का बिजाई कार्य प्रभावित हुआ है। शुक्रवार रात हुई बारिश और ओलावृष्टि से सेब, मटर, आड़ू, गेहूं, टमाटर, शिमला मिर्च, फ्रासबीन, मटर, सरसों और गोभी की फसल को भी नुकसान हुआ है।
….
हिमाचल विधानसभा परिसर में धरने पर बैठे तीन निर्दलीय विधायक, यह है वजह
शिमला, 30 मार्च । हिमाचल प्रदेश के तीन निर्दलीय विधायकों आशीष शर्मा, होशियार सिंह और केएल ठाकुर का विधानसभा सदस्यता से दिया गया इस्तीफा अभी तक विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने मंजूर नहीं किया है। इससे नाराज निर्दलीय विधायक शनिवार को पूर्वान्ह 11 बजे विधानसभा परिसर पहुंचे और धरने पर बैठ गए। विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया इन दिनों हिमाचल से बाहर हैं। वह विदेश दौरे पर हैं और उनका मंगलवार को प्रदेश लौटने का कार्यक्रम है।
तीनों निर्दलीय विधायक भाजपा का दामन थाम चुके हैं। विधानसभा सदस्यता से त्यागपत्र देने के बाद इन्होंने भाजपा की सदस्यता ली और ये तीनों अपने-अपने विधानसभा हलकों से उपचुनाव लड़ना चाहते हैं। लेकिन जब तक इनके इस्तीफे मंजूर नहीं हो जाते, वे चुनाव नहीं लड़ सकते। एक हफ्ते बाद भी इस्तीफा मंजूर न होने पर तीनों निर्दलीय विधायक स्पीकर से खफा हैं।
निर्दलीय विधायकों ने शनिवार को धरना स्थल पर मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि विधानसभा स्पीकर सरकार के दवाब में काम कर रहे हैं। तीनों निर्दलीय विधायकों ने स्पष्ट किया कि इन्होंने बिना किसी दबाव के स्वेच्छा से अपने इस्तीफे दिए हैं और स्पीकर को ये तत्काल मंजूर कर लेने चाहिए।
हमीरपुर से निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे होने के बावजूद स्पीकर पार्टी कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की जा रही अनदेखी से विवश होकर उन्होंने राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को वोट किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री बदले की भावना से काम कर रहे हैं। कांग्रेस सरकार ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। उनके परिवार के कारोबार को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
नालागढ़ से निर्दलीय विधायक केएल ठाकुर ने कहा कि वे पुराने भाजपाई हैं। पूर्व में भाजपा से विधायक भी रहे हैं और अपनी अंतरात्मा की आवाज से राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को वोट किया है। कांग्रेस की सरकार उनके हल्के के विकास कार्यों की अनदेखी कर रही थी। अब सरकार उनके परिवार के कारोबार को नुकसान पहुंचाया जाने की मंशा से काम किया जा रहा है।
देहरा से निर्दलीय विधायक होशियार सिंह ने कहा कि हमने मर्जी से त्यागपत्र दिया है। किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं है। विधानसभा द्वारा हमारा त्यागपत्र स्वीकार नहीं करने पर हम धरना देने पर विवश हुए हैं।
तीनों निर्दलीय विधायकों ने 22 मार्च को दिया था इस्तीफा
हमीरपुर से आशीष शर्मा, देहरा से होशियार सिंह व नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से केएल ठाकुर ने 22 मार्च को विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दिया था। इसके बाद तीनों 23 मार्च को दिल्ली में भाजपा में शामिल हो गए।
विधायकों ने पहले विधानसभा सचिव को त्यागपत्र सौंपा था  इसके बाद वह राज्यपाल से मिले। फिर व्यक्तिगत तौर पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया से मुलाकात कर उन्हें भी त्यागपत्र सौंपा। पिछले माह राज्यसभा के चुनाव के बाद से ही तीनों निर्दलीय विधायक सरकार के विरुद्ध मुखर रहे हैं।
कांग्रेस के दो मंत्रियों ने की स्पीकर से शिकायत
तीनों निर्दलीय विधायकों के त्यागपत्र को लेकर सुक्खू सरकार के दो कैबिनेट मंत्रियों जगत सिंह नेगी व रोहित ठाकुर ने विधानसभा स्पीकर को शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया कि पांच साल के लिए चुन कर आए विधायक 15 माह में त्यागपत्र दे रहे हैं। लगता है कि इन पर कोई दबाव है। इस पर स्पीकर ने निर्दलीय विधायकों को नोटिस भेज कर उनसे 10 अप्रैल को पक्ष रखने को कहा है। ऐसे में त्यागपत्र मंजूर न होने से तीनों विधायक असमंजस में हैं।
बता दें कि सूबे के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने इस मामले में गेंद विधानसभा अध्यक्ष के पाले में डालते हुए उन्हें ही इसके लिए अधिकृत माना है। राज्यपाल का कहना है कि यह विधानसभा स्पीकर का अधिकार क्षेत्र है और इस मामले में वह हस्तक्षेप नहीं कर सकते।
राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को किया था वोट
बीते 27 फरवरी को हिमाचल की एकमात्र राज्यसभा सीट पर चुनाव के दौरान तीनों निर्दलीय विधायकों ने भाजपा उम्मीदवार हर्ष महाजन के पक्ष में मतदान किया था। हालांकि इससे पहले निर्दलीय विधायक राज्य की सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार को समर्थन दे रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.