आल इंडिया नेशनल स्टाईल कबड्डी प्रतियोगिता के खिताब पर राजपुरा का कब्जा
महिला वर्ग के फाइनल में भी खेलो इंडियां सेंटर राजपुरा की धमाकेदार जीत
महिला वर्ग के फाइनल में भी खेलो इंडियां सेंटर राजपुरा की धमाकेदार जीत
बददी, 1 अप्रैल।
प्रवीण शर्मा प्रचंड समय
दुर्गा स्पोट्र्स क्लब मंधाला की ओर से आयोजित 8वीं आल इंडिया नेशनल स्टाईल कबड्डी प्रतियोगिता के खिताब पर राजपुरा की टीम ने कब्जा किया। फाइनल में राजपुरा ने कटीरू माजरा को एकतरफा मुकाबले में पराजित किया। विजेता टीम को एक लाख व उप विजेता को 71 हजार रुपये व ट्राफी प्रदान की गई।
मधाला के खेले मैदान में खेली गई राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में सेमीफाइनल में राजुपरा ने आर्मी की टीम व कटीरू माजरा ने सोनीपत की टीम को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया था। महिला वर्ग के फाइनल में खेलो इंडियां सेंटर राजपुरा की टीम ने हरियाणा राज्य के पाई कैथल की टीम को 7 अंको से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा किया। इससे खेलो इंडिया सेंटर ने दून कबड्डी क्लब व पाई कैथल ने जेबीसी क्लब दिल्ली को पराजित किया। 65 किलो वर्ग में महादेव गौशाला टीम ने हरियाणा के सोनीपत की टीम संजय पाई को पराजित किया। इससे पहले गौशाला ने बाबा बंदा सिंह बहादुर व संजय पाई ने पाई कैथल को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि कबड्डी के अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी अजय ठाकुर व प्रो. कबड्डी के कोच मनप्रीत मोना ने विजेता व उपिवजेता टीम को क्लब की ओर से ट्राफी व नकद पुरस्कार बांटे। इस मौके पर पंचायत की प्रधान लता देवी , क्लब के प्रधान स्वर्ण सिंह मेहता, सुनील शर्मा, लघु उद्योग संघ के चेयरमैन विचित्र सिंह पटियाल, विक्रम सिंह, उपप्रधान दिनेश नेगी, हैपी शर्मा, गुरविंद्र सिंह मेहता, सुरेश मेहता समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मधाला के खेले मैदान में खेली गई राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में सेमीफाइनल में राजुपरा ने आर्मी की टीम व कटीरू माजरा ने सोनीपत की टीम को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया था। महिला वर्ग के फाइनल में खेलो इंडियां सेंटर राजपुरा की टीम ने हरियाणा राज्य के पाई कैथल की टीम को 7 अंको से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा किया। इससे खेलो इंडिया सेंटर ने दून कबड्डी क्लब व पाई कैथल ने जेबीसी क्लब दिल्ली को पराजित किया। 65 किलो वर्ग में महादेव गौशाला टीम ने हरियाणा के सोनीपत की टीम संजय पाई को पराजित किया। इससे पहले गौशाला ने बाबा बंदा सिंह बहादुर व संजय पाई ने पाई कैथल को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि कबड्डी के अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी अजय ठाकुर व प्रो. कबड्डी के कोच मनप्रीत मोना ने विजेता व उपिवजेता टीम को क्लब की ओर से ट्राफी व नकद पुरस्कार बांटे। इस मौके पर पंचायत की प्रधान लता देवी , क्लब के प्रधान स्वर्ण सिंह मेहता, सुनील शर्मा, लघु उद्योग संघ के चेयरमैन विचित्र सिंह पटियाल, विक्रम सिंह, उपप्रधान दिनेश नेगी, हैपी शर्मा, गुरविंद्र सिंह मेहता, सुरेश मेहता समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कैपशन-मंधाला में आयोजित आल इंडिया कबडडी प्रतियोगिता की विजेता टीमें मुख्य अतिथि के साथ। बददी-1
Leave a Reply