मंडी, 4 अप्रैल। संत शिरोमणी श्री स्वामी सत्यानंद जी महाराज के स्वरूप प्रेम जी महाराज एवं डॉ विश्वामित्र जी महाराज की सूक्ष्म भावमई मौजूदगी में एक दिवसीय खुला साधना सत्संग अमृतवाणी रविवार को मंडी शहर के जवाहर नगर खलियार में श्रीरामशरणम केंद्र में होगा। श्री रामशरणम परिवार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यह आयोजन 7 अप्रैल रविवार को दोपहर साढ़े 3 बजे से साढ़े 4 बजे तक श्री अमृतवाणी संकीर्तन एवं प्रवचन व साढ़े 4 बजे के बाद नामदीक्षा कार्यक्रम होगा। आयोजकों ने सभी भक्तजनों से आग्रह किया है कि वह सत्संग शुरू होने से 15 मिंट पहले पहुंचे क्योंकि सत्संग निश्चित समय पर शुरू हो जाएगा। किसी भी प्रकार का चढ़ावा या भेंट अपने साथ न लाएं।
Leave a Reply