नव आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल कड़ुआना बद्दी के शारीरिक शिक्षा के शिक्षक सुरेश कटारिया ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रो कबड्डी लीग में भाग लिया।
सुरेश कटारिया ने बताया कि उन्होंने पिछले दिनों अहमदाबाद, पुणे, नोएडा, जयपुर, पटना व कोलकाता में 10 दिनों तक प्रो कबड्डी लीग में बतौर टेक्निकल ऑफिसर भाग लिया। देश के विभिन्न स्थानों पर प्रो कबड्डी लीग
में अपनी सेवा देने के बाद अपने स्कूल नव आदर्श पब्लिक स्कूल कडुआना पहुंचने पर स्कूल के प्रबंध निदेशक हरदेव सिंह सैनी ने पुष्प गुच्छ के देकर स्वागत व सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त खालसा कबड्डी क्लब कडुआना के अध्यक्ष महिंदर सिंह, दीवान सिंह, समाज सेवक गुरपाल सिंह, नव आदर्श खेल अकादमी के प्रमुख संयोजक कुलदीप सिंह, व्याख्याता सुरेश कुमार, संजय कुमार और खिलाड़ी छात्रों और सभी शिक्षकों ने भी सुरेश कटारिया का स्वागत किया। इस अवसर पर निदेशक हरदेव सिंह सैनी ने इस उपलब्धि की सराहना की और छात्रों को खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। प्राचार्य विनय शर्मा ने भी सुरेश कटारिया की उपलब्धि की सराहना की और खिलाड़ियों को भविष्य में बेहतर सीखने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं अतिथियों के बीच मिठाइयाँ वितरित की गईं।
Leave a Reply