मंडी जिला में पांच स्थान मतगणना के लिए प्रस्तावित  – अपूर्व देवगन
मंडी जिला में पांच स्थान मतगणना के लिए प्रस्तावित  – अपूर्व देवगन
ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की रैंडमाइजेशन 2 मई को
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी
मंडी, 6 अप्रैल। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि मंडी जिला में पांच स्थान मतगणना के लिए प्रस्तावित किए गए हैं। जहां पर लोकसभा चुनावों के मतों की गिनती की जाएगी। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने बताया कि करसोग (अजा), सुंदरनगर, सराज और नाचन (अजा) विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती के लिए जवाहर लाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर, जोगिन्द्रनगर और द्रंग विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती  राजकीय महाविद्यालय जोगिन्द्रनगर, मंडी और बल्ह विधानसभाओं की राजकीय पीजी कॉलेज मंडी और धर्मपुर और सरकाघाट विधानसभाओं की राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट में मतगणना केन्द्र प्रस्तावित किए गए है। आईटीआई मंडी का परीक्षा केन्द्र इटीपीबीएस और पोस्टल बैलेट मतों की गिनती के लिए प्रस्तावित किया गया है। बैठक का आयोजन उपायुक्त कार्यालय के वीसी रूम में किया गया था।
उन्होंने बताया कि पोल्ड ईवीएम और वीवीपैट को स्टोर करने के लिए जवाहर लाल नेहरू इंजनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर, डिग्री कालेज सरकाघाट, जोगिन्द्रनगर और पीजी कॉलेज मंडी में स्ट्रांग रूम बनाए जाने भी प्रस्तावित हैं।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मंडी जिला को चुनावों के लिए उपलब्ध करवाई गई ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में बेल के इंजीनियरों द्वारा फर्स्ट लेवल चेकिंग कर ली गई है। इन ईवीएम की 2 मई को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सॉफ्टवेयर द्वारा रैंडमाइजेशन की जाएगी।  इसके पश्चात पुलिस के सख्त पहरे में जीपीएस लगे वाहनों में इन्हें संबंधित विधानसभाओं को भेजा जाएगा।
उन्होंने प्रतिनिधियों को सुविधा ऐप के माध्यम से रैली, पब्लिक मीटिंग की अनुमति लेने का आग्रह किया। इसके लिए उन्हें 48 घंटे पहले आवेदन करना होगा।
बैठक में कांग्रेस पार्टी से संजय और उपेन्द्र, बीजेपी से करन वीर कौंडल, आप से चमन और राकेश रावत, सीपीआई (एम) से गोपेन्द्र कुमार सहित जिला इलेक्शन तहसीलदार राजेश शर्मा, नायब तहसीलदार राजेश जोशी  और हरनाम सिंह मौजूद रहे।   

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.