शिमला 06 अप्रैल । जुन्गा तहसील के गांव ट्रहाई निवासी जाने माने समाजसेवी मस्त राम ब्रागटा (90) के आकस्मिक निधन पर समूचे क्योंथल क्षेत्र में शोक की लहर है । बता दें कि मस्त राम ब्रागटा को क्योंथल क्षेत्र में एक प्रसिद्ध समाजसेवी के रूप में जाना जाता था जिन्होने आजीवन गरीब, जरूरतमंद और असहाय लोगों की सेवा और सहायता करने में अहम भूमिका निभाई थी और कभी भी अपने सामाजिक कार्यों का श्रेय नहीं लिया है ।
पीरन पंचायत के पूर्व प्रधान बालक राम निर्मोही, दया राम वर्मा, अतर सिंह ठाकुर , कमलेश ठाकुर, दौलत राम मेहता, मोहन वर्मा, प्रीतम ठाकुर, सुरेश वर्मा, देवेन्द्र नंबरदार सहित क्षेत्र के अनेक लोगों ने मस्त राम ब्रागटा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोक संतप्त परिवार को इस दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थाना की है । इनका कहना है कि मस्त राम ब्रागटा एक नेक दिल इंसान थे जिन्होने अपना सर्वस्व जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित किया था । जिनके निधन से क्षेत्र ने एक महान हस्ति को खोया है जिसकी क्षतिपूर्ति नहीं की जा सकती है । मस्त राम ब्रागटा के पुत्र संदीप ब्रागटा और प्रदीप ब्रागटा ने बताया कि उनके पिता कभी बिमार नहीं हुए । 90 वर्ष की आयु में वह बिल्कुल स्वस्थ एवं तंदरूस्त थे । हल्का सा बुखार आने पर उन्हें आईजीएमसी ले जाया गया जहां पर उन्होने अंतिम सांस ली
Leave a Reply