मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने आज यहां बताया कि कानून में नवीनतम संशोधन के अनुसार, भारत निर्वाचन आयोग ने नए मतदाताओं के लिए रजिस्ट्रेशन के नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिसके अनुसार 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नए वोटर मतदाता सूची में अपना नाम अब जनवरी, अपै्रल, जुलाई और अक्तूबर की पहली तारीख को भी दर्ज करवा सकते हैं। पूर्व में 01 जनवरी को ही मतदाताओं का नाम दर्ज किया जाता था।
उन्होंने कहा कि इन संशोधनों के दृष्टिगत 1 अप्रैल, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा मतदाता हिमाचल प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनावों में वोट डालने के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं।
मनीष गर्ग आज यहां आयोजित ैटम्म्च् कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि नए मतदाता गूगल प्ले से वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करके भी मतदाता सूची में अपना नाम देख सकते हैं और नए मतदाता फार्म-6 भरकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने युवाओं को जागरूक करने की आवश्यकता पर पर बल देते हुए कहा कि यह धारणा गलत है कि यदि उन्होंने पंचायत चुनावों के लिए मतदान किया है तो वे लोकसभा या विधानसभा चुनावों में मतदान करने के लिए पात्र हैं, जो सही नहीं है। ऐसे नए मतदाताओं को अपना फोटो पहचान पत्र प्राप्त करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित फार्म-6 भरकर मतदाता सूची में स्वयं को पंजीकृत करना होगा जबकि अप्रवासी मतदाताओं को मतदाता सेवा पोर्टल ीजजचेरूध्ध्अवजमतेण्मबपण्हवअण्
बैठक में पूरे राज्य में एक व्यापक ैटम्म्च् रणनीति, कार्य योजना तैयार करने और मतदाता जागरूकता अभियान के बारे में भी विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शन में, निर्वाचन विभाग हिमाचल प्रदेश युवाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहा है। उन्होंने मिशन-414 (जिसमें 414 मतदान केंद्रों पर 60 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था) तथा 22 गोइंग टू 72 (लोकसभा चुनाव-2019 में 72 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था) जैसे अभियानों पर बल दिया। उन्होंने कहा कि दूरदर्शन और आकाशवाणी को मतदाता जागरूकता पर आधारित सोशल मीडिया का अधिक से अधिक प्रयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले के शतायु मतदाताओं का संदेश भी सोशल मीडिया के माध्यम से दिया जाना चाहिए ताकि युवा मतदाता इससे प्रेरित हो सकें।
उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केंद्र और स्वयं सहायता समूह मतदाता जागरूकता में एक अहम भूमिका निभा सकते है, ऐसे में मिशन मोड पर काम करने की आवश्कता है 414 पोलिंग स्टेशन जिनमें लोकसभा चुनाव-2019 में 70 प्रतिशत से कम मतदान दर्ज किया गया है और अन्य 08 निर्वाचन क्षेत्रों में जहां लोकसभा चुनाव-2019 में महिला मतदान कम रहा, इन क्षेत्रों में विशेष जगरूकता अभियान चलाया जाए।
बैठक की कार्यवाही का संचालन ओएसडी ैटम्म्च् नीरज शर्मा ने किया।
FlashNews:
79918
प्रदेश के हर क्षेत्र में रोपित किए जायेंगे अश्वगंधा, हरड़, बेहड़ा, आंवला सहित अन्य औषधीय पौधे – विक्रमादित्य सिंह
जाखू रोपवे में मॉक ड्रिल का आयोजन
हिमाचल में स्वास्थ्य पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा हैः मुख्यमंत्री
विधान सभा उपाध्यक्ष विनय कुमार की अध्यक्षता में जिला कल्याण समिति की बैठक हुई आयोजित
विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए नवाचार की जरूरतः रोहित ठाकुर
केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश के लिए किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखी गई है : महाजन
EPAPER PRACHAND SAMAY SEP 9
जिजिला शिमला के 100 स्कूलों को अधिकारियों ने लिया गोद – उपायुक्त
सावन व भादो माह चलने वाले सुप्रसिद्ध नागणी माता मंदिर में मेलों का 14 सितंबर को भंडारे के साथ होगा समापन
भाजपा के 71 मंत्रियों में से 10 दलित भाई, 27 मंत्री पिछड़ा वर्ग से और 5 मंत्री आदिवासी : कश्यप
प्रामाणिक साक्ष्यों के आधार पर हिमाचल प्रदेश का इतिहास लिखा जाना आवश्यक : राजा भसीन
हरियाणा में एक और दंगल
आदित्य चौटाला इनेलो में शामिल, डबवाली से उम्मीदवार घोषित
हिमाचल प्रदेश में आपदाओं की अति संवेदनशीलता के दृष्टिगत स्कूलों की सुरक्षा करनी होगी सुनिश्चित
रूस में कैदियॊं के विद्रॊह के कारण चार कर्मचारी मरे
EPAPER PRACHAND SAMAY 19
EPAPER PRACHAND SAMAY AUGUST 12
PRACHAND SAMAY AUGUST 11
SHIMLA
मतदाता सूची में नाम की जांच करने के लिए डाउनलोड करें वोटर हेल्पलाईन ऐप
April 8, 2024June 18, 2024
Leave a Reply