मंडी में रही हिंदू नव वर्ष महोत्सव की धूम, उमड़ा शहर, धर्म संघ ने किया आयोजन, मंडी में पहली बार बड़े स्तर पर आयोजन, दो दर्जन से अधिक सामाजिक व धार्मिक संगठनों की रही भागीदारी

बीरबल शर्मा
मंडी, 9 अप्रैल। हिंदू नव वर्ष विक्रमी संवत चैत्र शुक्ल प्रतिपदा महोत्सव मंगलवार को मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर मनाया गया। इसका आयोजन धर्म संघ द्वारा किया गया जिसमें मंडी की दो दर्जन से अधिक धार्मिक, सामाजिक व अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। पहली बार मंडी में हिंदू नर्व वर्ष की शुरूआत इतने बड़े समारोह से हुई। पूरे सेरी मंच व आंगन को रंगोली व फूलों से सजा कर एक अद्भुत वातावरण बनाया गया था। मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा, मंडी नगर निगम के महापौर वीरेंद्र शर्मा, सरदार पटेल विश्वविद्यालय की प्रतिउपकुलपति डॉ अनुपमा सिंह समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने इसमें शिरक्त की। धर्मसंघ के अध्यक्ष भीम चंद सरोच की अगुवाई में पदाधिकारियों व सदस्यों ने दिन रात की मेहनत से इसे एक यादगार बना दिया। इसका आगाज सुबह दस बजे गणेश पूजा एवं स्थापना से हुआ जबकि उसके बाद हवन यज्ञ शुरू हुआ। हवन यज्ञ की पूर्णाहुति में शहर के लोग उमड़ पड़े। इसी बीच नवरात्रि प्रारंभ होेने की पृष्ठभूमि कन्याओं द्वारा दीप प्रज्जवलित व स्वस्ति वाचन किया गया। सरस्वती वंदना के बाद नव संवत के नाम व वर्षफल का पाठन व लोक गीत की प्रस्तुति की गई। नव वर्ष के उपलक्ष में प्राचीन लोक गीत, बाहरमासा, बांसुरी वादन, शहनाई वादन, भजनों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने इस आयोजन को चार चांद लगा दिए। गणमान्य लोगों व विविध प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को बेहद प्रभावी बनाने वाले कलाकारों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।  धर्मसंघ के कार्यकर्ताओं ने प्रसाद का वितरण भी किया। गौरतलब है कि इस बार हिंदू नववर्ष विक्रमी संवत 2081 यानी 9 अप्रैल से शुरू हुआ। ऐसी मान्यता है कि इस तिथि पर ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी। इस वर्ष विशेष यह है कि नववर्ष का आरंभ दो शुभ योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग से हो रहा है एवं इस दिवस पर रेवती और अश्विनी नक्षत्र भी रहेंगे। ये दोनों मंगलवार सुबह 7 बजकर 32 मिनट से शुरू होकर 10 अप्रैल की सुबह 5 बजकर 6 मिनट तक रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.