ग्रोवर कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा  बेतरतीव निर्माण की बजह से  कस्बा जसूर में एक बड़ा सड़क हादसा, महिला की मौत।
प्रचण्ड समय/ जसूर
बेबाक़ रघुनाथ
पिछले दो ढाई वर्ष से फोरलेन की निर्माण में लगी ग्रोवर कंस्ट्रक्शन कंपनी के जसूर बाजार में बेतरतीव ढंग से किये जा रहे फ्लाई ओवर निर्माण की बजह से आज सुबह कस्बा जसूर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ जिसमे एक महिला सुमन देवी की ट्रक के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई। पर्यक्षदर्शियों के अनुसार फोरलेन की निर्माण कम्पनी द्वारा सही तरीके से बाजार में डायवर्सन बोर्ड न लगाना इसका मुख्य कारण माना जा रहा है। गलत साइड से आ रहे ट्रक ने सामने से आ रही स्कूटी सवार महिला को कुचल दिया जिसकी मौके पर ही मौत हो ग महिला सुमन देवी जसूर के पास बदूही गांव की रहने वाली थी जिसकी शादी ज्वाला में हुई थी महिला की उम्र लगभग 45  साल थी जिसके 2 बच्चे भी थे। जसूर चौकी पुलिस ने ट्रक नंबर PB 29 X 9929 इम्पाउंड कर चालक को गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही हेतु पुलिस थाना नूरपुर में भेज दिया है।
शव को पुलिस ने कव्जे में लेकर आगामी कानूनी कार्यवाही शुरु कर दी है।
 प्रत्यक्षदर्शी ब्यवसायिक जीप चालक जीवन सहित बाजार के कारोबारियों का कहना हैं कि ये सारा का सारा दोष फोरलेन निर्माण कंपनी के कर्मचारियों का है। इनके द्वारा किया गया कार्य इतने बेतरतीव ढंग किया जा रहा कि पुराना काम अभी खतम नही होता और नया शुरु कर देते है। ऐसा प्रतीत होता है कि “कछुआ चाल से कार्य करना” ग्रोवर कंस्ट्रक्शन कंपनी का मेन स्लोगन है। चक्की ब्रिज से भेड़खड़ तक के फोरलेन निर्माण कार्य मे लगी इस कंपनी की कार्य पध्दति से गांव कंडवाल, छोटी नागनी, पक्का टियाला, बरंडा, नागाबाड़ी, राजाबाग़, छत्तरोली, जसूर बाजार, जाच्छ, बौड़, खुशी नगर, वाणी, बागनी, बड़ी नागनी, भड़वार, खज्जियाँ, जोंटा व भेड़खड़ तक के लोगो का जीवन पिछले दो सालों से अस्त ब्यस्त हुआ पड़ा और उपमण्डल नूरपुर प्रशाशन लोगो द्वारा ढेरों अनुरोधों व शिकायतों के बावजूद आंखे बंद कर कुम्भकर्णी नींद सोया पड़ा है।
 जसूर बाज़ार के समस्त दुकानदारों व कस्बा वासियों का भारी भरकम ट्रैफिक के कारण उड़ती धूल मिट्टी से इस कदर बुरा हाल है कि कई बुजर्ग लोगो को सांस तक लेने में कठिनाई महसूस होती है
 लेकिन ग्रोवर कंस्ट्रक्शन कंपनी व उपमण्डल प्रशासन के कानों पर जूं तक नही रेंग रही है। कई बार समाचारों के माध्यम से, विधायक के माध्यम से जसूर मार्किट वेलफेयर कमेटी के प्रधान दिनेश कुमार जसरोटिया “लवली” व ब्यापार मण्डल जसूर के कार्यबाहक प्रधान राजीव महाजन ‘राजू’ द्वारा समस्त विभागीय अधिकारियों व उपमण्डल प्रशाशन को लिखित व मौखिक टेलीफोनिकॉली सूचित करने के बावजूद लोगो की कोई भी सुनने वाला नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.