पंजाब ने दिल जीता तॊ राजस्थान ने मैच
बेशाक आज का मैच राजस्थान जीत गया है लेकिन मैच में पंजाब ने इतना रॊमांच भर दिया था कि वे दर्शकॊं का दिल जीतने में कामयाब रहा। इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स को 5वीं जीत मिली। टीम ने मुल्लांपुर में होम टीम पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया। RR ने लो-स्कोरिंग मुकाबले के आखिरी 3 ओवर में 34 रन बनाकर जीत हासिल की। शिमरोन हेटमायर ने 10 बॉल पर 27 रन बनाए, उन्होंने 20वें ओवर की पांचवीं बॉल पर सिक्स लगाकर टीम को जीत भी दिलाई।
शनिवार को राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पंजाब ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। आशुतोष शर्मा ने 31 रन बनाए। राजस्थान ने 148 का टारगेट 19.5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। पंजाब से सैम करन और कगिसो रबाडा ने 2-2 विकेट लिए।
Leave a Reply