सराज के केयोलीधार में महिला पर जानलेवा हमला, आईजीएमसी शिमला रैफर

बीरबल शर्मा
मंडी, 13 अप्रैल। सराज विधानसभा क्षेत्र की थरजून पंचायत के गांव कयोलीधार की धर्मी देवी पर जानलेवा हमला हुआ है। इस बारे में हमले की शिकार  हुई धर्मी देवी की बेटी जो थरजून पंचायत की प्रधान रह चुकी है तथा जिसके नाम देश की सबसे कम उम्र की पंचायत प्रधान बनने का रिकार्ड दर्ज है, जबना चौहान ने पुलिस अधीक्षक मंडी व पुलिस थाना प्रभारी गोहर को ऑनलाइन शिकायत कर दी है। उसमें आरोप लगाया गया है कि 48 साल की उसकी मां को शुक्रवार को हमलावरों ने बेलचे, पत्थरों व तेज धार हथियारों से प्रहार कर उन्हे बुरी तरह से जख्मी कर दिया और उसके उपरांत ढांक से नीचे फेंक दिया ताकि किसी को कोई शक पैदा ना हो पाए। यही नहीं ढांक से नीचे फेंकने के उपरांत हमलावर पंचायत मुख्यालय केयोलीधार बाजार में पहुंचे जहां उन्होंने लोगों में यह शोर मचा दिया की धर्मी देवी ढांक से गिर गई है। देखते ही देखते पंचायत प्रतिनिधियों सहित ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। परिजन उसे पहले बगस्याड़ अस्पताल ले गए जहां से नेरचौक मेडिकल कॉलेज और फिर  हालत नाजुक देखकर नेरचौक मेडिकल कॉलेज से भी चिकित्सकों ने उन्हे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया। शिमला पहुंचने पर आईजीएमसी में चिकित्सकों की टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रात को ही ऑपरेशन कर दिया।
इस समय धर्मी देवी आईजीएमसी शिमला में आईसीयू में भर्ती है जहां वे जिंदगी और मौत से जूझ रही हैं।
जबना चौहान ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि मेरी मां पर शेट गांव के सुरेश कुमार व उनकी पत्नी केसरी देवी तथा उनके बेटे ने मिलकर जानलेवा हमला किया तथा उन्होंने अपनी ओर से मेरी मां को मार कर ढांक से नीचे फेंक दिया ताकि किसी को किसी प्रकार का कोई शक ना हो। अधमरी हालत में जब उन्हें लगा कि मेरी मां की मौत हो गई है तो हमदर्दी जताने के लिए उन्होंने बाजार में जाकर केयोलीधार में मां के ढांक से गिरने का शोर मचा दिया ताकि कोई उन पर शक न कर पाए। आरोप लगाया है कि सुरेश व इसका परिवार हमारी मलकियत भूमि को हड़प करना चाहता है जिसके लिए पहले भी इसने कई बार हमारे साथ झगड़ा किया तथा मेरी मां को दराट से काट कर खत्म करने की धमकी दी थी। मेरा  सरकार व प्रशासन से विनम्र आग्रह है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए जरूरी कार्रवाई अमल में लाने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.