भारतीय जानता पार्टी हिमाचल प्रदेश द्वारा नालागढ़ के लोकप्रिय नेता प्रत्याशी 2022 एवं पूर्व विधायक श्री लखविन्द्र सिंह राणा जी को प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किए जाने पर भाजपा मंडल नालागढ़ की ओर से हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएँ।
एवं हृदय तल से धन्यवाद करते है नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी , प्रदेश के सम्मानीय अध्यक्ष श्री राजीव बिंदल जी, संगठन के सम्माननीय संगठन महामंत्री श्री सिधार्थन जी, शिमला संसदीय क्षेत्र के सम्माननीय प्रभारी श्री सुखराम चौधरी जी, शिमला संसदीय क्षेत्र के सम्मानीय संगठन मंत्री आदरणीय अक्षय भरमौरी जी एवं ज़िला के सम्मानीय अध्यक्ष श्री रतन सिंह पाल जी का ।
आदरणीय लखविन्द्र राणा जी आपने जिस प्रकार विकट परिस्थितियों में एक नेता, एक योजनाकार एवं कुशल संगठनात्मक कार्यकर्ता के रूप मण्डल का सहयोग किया एवं पूरा समय दिया, उसके लिए मण्डल आपका आभारी है ।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस नियुक्ति के बाद नालागढ़ के संगठनात्मक कार्यों में और अधिक गति आएगी एवं इस बार के चुनावों में ऐतिहासिक लीड रहेगी ।
Leave a Reply