सावन व भादो माह चलने वाले सुप्रसिद्ध नागणी माता मंदिर में मेलों का 14 सितंबर को भंडारे के साथ होगा समापन
सावन व भादो माह चलने वाले सुप्रसिद्ध नागणी माता मंदिर में मेलों का 14 सितंबर को भंडारे के साथ होगा समापन
 मंदिर कमेटी व सेवा दल द्वारा क्षेत्र वासियों तथा श्रद्धालुओं को  भंडारे का निमंत्रण।
  14 सितंबर शनिवार को सुबह 9:00 से शुरू होगा भंडारा
सेवा दल सदस्य अंग्रेज सिंह ने श्रद्धालुओं से अपील की कि भारी संख्या में पधार कर भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर माता रानी का आशिर्बाद प्राप्त करें।
बेबाक़ रघुनाथ शर्मा/ नूरपुर: सितम्बर 8:- वर्षों से चली आ रही परंपरा व नागनी माता की अपार कृपा के चलते प्रत्येक वर्ष विधानसभा नूरपुर में बढ़वार स्थित सुप्रसिद्ध माता नागनी मंदिर में सावन तथा भादो दो माह प्रत्येक शनिवार को मेलो का आयोजन किया जाता है।
 मेलों में देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं तथा मंदिर की महता को समझते हुए नागनी माता के मेलों को प्रदेश सरकार ने जिला स्तरीय मेलों का दर्जा भी प्राप्त है।
हर साल होने वाले इन मेलों का समापन इस बार 14 सितंबर शनिवार के दिन होने जा रहा है तथा हर वर्ष की भांति इस बार भी 14 सितंबर को मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मंदिर सेवा दल तथा मंदिर कमेटी के सदस्यों ने आम जन मानस को भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने का निमंत्रण दिया है
 सेवा दल सदस्य अंग्रेज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बरसात के दो माह सावन तथा भादो में प्रत्यक्ष शनिवार को नागनी माता के मेले लगते हैं इसके अलावा 7वें मेले पर जसूर से पैदल यात्रा मंदिर तक होती है
साथ में 9 वें मेले के दिन प्रत्येक वर्ष भंडारे का आयोजन किया जाता है
 इस अवसर पर सेवा दल प्रधान उत्तम सिंह, संदेश डढवाल , महेंद्र सिंह देसराज के साथ मंदिर कमेटी प्रधान विशाल कटोच उर्फ शिंपू, बलकार कटोच , प्रीतम सिंह व अन्य सभी सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.