Home » हरियाणा में ग्रुप सी के कर्मचारियों के सेवा नियम बदलने की तैयारी

हरियाणा में ग्रुप सी के कर्मचारियों के सेवा नियम बदलने की तैयारी

हरियाणा में ग्रुप सी के कर्मचारियों के सेवा नियम बदलने की तैयारी

कर्मचारियों  के सेवा नियमों में बदलाव किया जाएगा। इसके लिए विभागों से जानकारी मांगी गई है।

नई व्यवस्था में अब ग्रुप सी और डी की भर्तियां संयुक्त प्रवेश परीक्षा के जरिये होंगी। ऐसे में सभी महकमों के लिए समान प्रकृति के सेवा नियमो का ढांचा तैयार किया जा रहा है।मानव संसाधन विभाग ने इस संबंध में सभी प्रशासनिक सचिवाें, विभागाध्यक्षों, बोर्ड-निगमों के प्रबंध निदेशक, मंडलायुक्त, उपायुक्त और विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार को निर्देश दिया है कि 15 अप्रैल तक आनलाइन माडयूल के जरिये ग्रुप सी के सेवा नियमों में मौजूद प्रावधान की विस्तृत जानकारी दें। इसके बाद सरकार ग्रुप सी के सभी पदों की सेवा शर्तों के प्रावधानों की समीक्षा करेगी और इनमें जरूरी बदलाव किया जाएगा।वहीं, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग तृतीय और चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी) की तैयारी में लगा हुआ है। जून के पहले पखवाड़े में पहले ग्रुप-सी की संयुक्त प्रवेश परीक्षाएं होगी और दूसरे चरण में ग्रुप डी के लिए। जल्द ही सीईटी का शेड्यूल जारी किया जा सकता है।नोटिफिकेशन में परीक्षा से संबंधित नियम व पाठ्यक्रम शामिल होगा। परीक्षा से पहले पदों को भी विज्ञापित किया जाएगा और जिन युवाओं ने सीईटी के लिए पंजीकरण नहीं कराया है, उन्हें एक मौका और दिया जाएगा। अभी तक नौ लाख से अधिक युवा संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए खुद को रजिस्टर्ड करा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.