Home » ‘कभी धोनी को ऐसे मैच हारते नहीं देखा…’ रवींद्र जडेजा पर माइकल वॉन का निशाना

‘कभी धोनी को ऐसे मैच हारते नहीं देखा…’ रवींद्र जडेजा पर माइकल वॉन का निशाना

‘कभी धोनी को ऐसे मैच हारते नहीं देखा…’ रवींद्र जडेजा पर माइकल वॉन का निशाना

आईपीएल की सबसे सफल टीमों में शुमार चेन्नई सुपर किंग्स का मौजूदा सीजन (IPL-2022) में सफर अब तक बेहद खराब रहा है. उसने 6 मे से 5 मैच हारे हैं. टीम इस बार दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की बजाय रवींद्र जडेजा की कप्तानी में खेल रही है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई की हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने रवींद्र जडेजा की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं. वॉन ने कहा ​है कि धोनी के नेतृत्व में चेन्नई ने कभी इस तरह के कड़े मैच नहीं गंवाए.

पुणे के एमसीए स्टेडियम में चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 169 रन बनाए जिसके बाद गुजरात ने डेविड मिलर (94*) की दमदार पारी की बदौलत 7 विकेट खोकर 1 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. गुजरात ने 4 विकेट 48 रन तक गंवा दिए थे लेकिन बाद में मैच आखिरी ओवर तक गया और डेविड मिलर ने जीत दिला दी.

 

वॉन का मानना है कि अगर धोनी कप्तानी संभाल रहे होते तो मैच आखिरी ओवर तक नहीं जाता. उन्होंने कहा कि धोनी विरोधी टीम को खेल में वापसी का कोई मौका नहीं देते. वॉन ने साथ ही धोनी की मैदान पर फील्ड सेट करने की रणनीति पर भी बात की. उन्होंने क्रिकबज से कहा, ‘एक नए कप्तान के रूप में, आप मुश्किल मैच जीतना चाहते हैं. ईमानदारी से, यह एक कड़ा मैच नहीं था और उन्होंने (चेन्नई) इसे गंवा दिया. चेन्नई को उस मैच को आसानी से 10 या 15 रन से जीत लेना चाहिए था.’

 

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं केवल कल्पना कर सकता हूं कि अब क्या होगा. मुझे याद नहीं है कि एमएस धोनी को कभी इस तरह के कई मैच हारते हुए देखा हो. आप कभी भी धोनी की कप्तानी में टीम को एक मुश्किल मैच में हारते हुए नहीं देखे होंगे. वह इसे आखिरी ओवर तक नहीं जाने देते.’

Leave a Reply

Your email address will not be published.